2008-05-05 15:09:53

पेइचिंग ऑलंपिक के आयोजन के लिए तैयारी काम आम तौर पर पूरा हो चुका है

पेइचिंग 2008 ऑलंपिक के उद्घाटन में अब 100 दिनों से कम दिन बाकी है । पेइचिंग ऑलंपिक के आयोजन के लिए तैयारी काम आम तौर पर पूरा हो चुका है ।वास्तव में 2001 में ऑलंपिक के आयोजन की मेजबानी प्राप्त करने के बाद ही पेइचिंग ने तैयारी काम शुरू कर दिया था।लगभग सात साल की कोशिशों के बाद पेइचिंग ने ऑलंपिक स्टेडियमों के निर्माण ,मीडिया सेवा ,स्वयंसेवकों की लामबंदी , पर्यावरण का सुधार और अन्य हार्डवेयर व सोफ्ट वेयर के पक्षों में बडी उपलब्धियां प्राप्त कीं हैं,जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रशंसा मिली है।

ऑलंपिक स्टेडियमों ,ऑलंपिक गांव व मीडिया गांव के निर्माण में पेइचिंग ने अपनी उल्लेखनीय क्षमता दिखायी है।अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने इस संदर्भ में पेइचिंग की अनेक बार प्रशंसा की है ।अब पेइचिंग ऑलंपिक के 37 स्टेडियमों में से 36 का निर्माण पूरा हो चुका है ।ऑलंपिक के मुख्य स्टेडियम यानी बर्ड-नेस्ट के निर्माण में सिर्फ आंतरिक सजावट का काम बचा है।ऑलंपिक गांव व मीडिया गांव परीक्षात्मक संचालन के दौर में हैं ।

नवनिर्मित राजकीय तैराकी केंद्र व राजकीय स्टेडियम समेत पेइचिंग ऑंलंपिक खेल स्थलों ने अपने श्रेष्ठ हार्डवेयर से खिलाडियों ,दर्शकों व अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अधिकारियों व मीडिया कार्यकर्ताओं पर गहरा प्रभाव डाला ।श्री डेविड नील अमरीकी नेशनल ब्रोडकास्टिंग कोर्पोरेशन के स्पोर्ट चैनल के प्रोडयूसर हैं ।राजकीय तैयारी केंद्र यानी वार्टर क्यूब का दौरा करने के बाद उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,तैराकी एक बहुत लोकप्रिय ऑलंपिक खेल है । अमरीकी लोग खास तौर पर इसे पसंद करते हैं ।वार्टर क्यूब एक शानदार तैराकी स्टेडियम है ।मैं ने 8 ऑलंपिक खेल समारोहों की रिपोर्टिंग की है ।मेरा विचार है कि वार्टर-क्यूब सब से सुंदर है ।मुझे विश्वास है कि यहां से भेजे जाने वाले टी वी सिगनल से पूरे विश्व के दर्शकों को खुशी मिलेगी ।

स्टेडियमों के निर्माण के अलावा पेइचिंग ऑंलपिक की मीडिया सेवा से जुडे काम भी सुचारू रूप से चल रहे हैं ।इस अप्रैल के अंत में पेइचिंग ऑलंपिक मुख्य मीडिया केंद्र और अंतरराष्ट्रीय ब्रोडकास्टिंग केंद्र का निर्माण पूरा हुआ है।ऑलंपिक आयोजन समिति के मीडिया विभाग के कार्यकर्ता वहां तैनात हुए हैं और संबंधित परीक्षण का काम चला रहे हैं ।

मुख्य मीडिया केंद्र और अंतरराष्ट्रीय ब्रोडकास्टिंग केंद्र पेइचिंग ऑलंपिक की रिपोर्टिंग करने वाले संवाददाताओं का बेस कैंप कहा जाता है ।पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान विभिन्न देशों के 20 हजार से अधिक संवाददाता इन दो केंद्रों की सेवा लेंगे ।पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति के मीडिया विभाग के निदेशक सुन वी चा के अनुसार ऑलंपिक के इतिहास में पेइचिंग ऑलंपिक का मुख्य मीडिया केंद्र और अंतरराष्ट्रीय ब्रोडकास्टिंग केंद्र का क्षेत्रफल सब से बडा है ।इस के अलावा मुख्य मीडिया केंद्र में पहली बार वायरलेस नेट सेवा उपल्बध होगी ,पहली बार डिजिटल टी वी का इस्तेमाल होगा ,पहली बार मीडिया केंद्र में सितारे वाला होटल होगा और इत्यादि-इत्यादि।

मीडिया सेवा संस्थापनों की चर्चा करते हुए कतार के अल जजीरा टी वी स्टेशन के संवाददाता सादा ने बताया ,संगठन व सेवा दोनों बढिया हैं ।मुझे मीडिया संचालन के काम की कोई चिंता नहीं है ।मुख्य मीडिया केंद्र में होटल भी है ,बहुत अच्छा है ।मुख्य मीडिया केंद्र विभिन्न देशों व जातियों के संवाददाताओं की मांग पूरा कर सकेगा ,जैसे यहां मुस्लिम फूड ,ईसाई धर्म का प्रार्थना स्थल व इत्यादि सभी हैं ।

श्रेष्ठ हार्डवेयर के अलावा ऑलंपिक का सफल आयोजन स्वयंसेवकों के निस्वार्थ योगदान से अलग नहीं हो सकता है ।पेइचिंग ऑलंपिक के प्रति व्यापक चीनी नागरिकों खासकर पेइचिंग वासियों का उत्साह बहुत ऊंचा है ।ऑलंपिक के लिए पेइचिंग को 70हजार स्वयंसेवकों की आवश्यकता है ,पर अर्जी देने वालों की संख्या 10 लाख से ज्यादा है ।सिलसिलेवार परीक्षाओं के बाद पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति व पेइचिंग पैरा ऑलंपिक समिति ऊंचे स्तर वाली स्वयंसेवकों की टीम स्थापित करेगी ।

पेइचिंग की हवा गुणवत्ता एक अरसे से अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यानाकर्षक मुद्दा बन गया है।कई सालों में चीन सरकार व पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार ने हवा की गुणवत्ता सुधारने की बडी कोशिश की और उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है। अंतरराष्ट्रीय़ ऑलंपिक चिकित्सा समिति ने इस मार्च में पेइचिंग की हवा गुणवत्ता की आकलन रिपोर्ट जारी की ।इस रिपोर्ट से जाहिर है कि इस अगस्त में पेइचिंग की हवा से ऑलंपिक में भाग लेने वाले खिलाडियों के स्वास्थ्य को कोई हानि नहीं पहुंचेगी ।इस के प्रति अंतरराष्ट्रीय ऑंलंपिक समिति के अध्यक्ष जैक रोगे ने बताया ,पिछले 8 साल में चीन का औद्योगिक विकास बहुत तेज रहा है ,जिस से हवा प्रदूषण का सवाल पैदा हुआ है ।लेकिन चीन सरकार ने इस सवाल के समाधान के लिए अनेक कदम उठाये हैं।यह न सिर्फ पेइचिंग ऑलंपिक बल्कि दूरगामी दृष्टि से पर्यावरण सवाल हल करने के लिए भी अच्छा कदम है ।हम इस की प्रशंसा करते हैं ।

इस अप्रैल के शुरू में 205 देशों व क्षेत्रों की स्थानीय ऑलंपिक समितियों से गठित द असोसिएशन आफ नेशनल ऑलंपिक समितियों ने पेइचिंग में 16वीं प्रतिनिधि सभा आयोजित की ।सभा के दौरान सभी देशों व क्षेत्रों की ऑलंपिक समितियों ने स्पष्ट रूप से पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने की इच्छा व इरादा व्यक्त किया ।इस का मतलब है कि पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने वाले देशों व क्षेत्रों की संख्या एक ऐतिहासिक रिकार्ड होगी ।इस सभा में उपस्थित विभिन्न देशों व क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने पेइचिंग के काम की प्रशंसा की ।उन के विचार में पेइचिंग ने ऑलंपिक की मेजबानी के आवेदन के समय दिये गये वायदों का पालन किया है।संघ के अध्यक्ष श्री राना ने बताया ,आशा है कि चालू साल का पेइचिंग ऑलंपिक इतिहास में सब से अच्छा ऑलंपिक होगा ।हम इस लक्ष्य से बहुत नजदीक हैं ।निस्संदेह 2008 पेइचिंग ऑलंपिक इतिहास में सब से अच्छा ऑलंपिक होगा ।