2008-04-04 16:16:19

चीन के सछ्वान प्रांत में हुई हिंसक घटना दलाई गुट द्वारा संगठित हिंसक तोड़फोड़ गतिविधियों का अहम भाग है

14 मार्च को चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में मारपीट , लूटपाट व आग्निकांड घटित होने के दो दिन बाद यानी 16 मार्च को दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत के आपा तिब्बती छांग जातीय स्वाशासन प्रिफेक्चर और आ पा कांऊटी में भी इसी प्रकार की हिंसक घटनाएं हुईं । तीन अप्रैल को आ पा तिब्बती छांग जातीय स्वाशासन प्रिफेक्चर की सरकार और आ पा कांऊटी सरकार के अधिकारियों ने पेइचिंग में देशी विदेशी समाजार माध्यामों के साथ बातचीत में कहा कि पर्याप्त सबूतों से साबित कर दिखाया गया है कि उन के शासित क्षेत्रों में जो मारपीट , लूटपाट और आग्निकांड जैसी हिंसक हरकतें हुई हैं , वे दलाई गुट द्वारा संगठित हिंसक तोड़फोड़ गतिविधियों का एक अहम भाग ही है , उस का उद्देश्य सामाजिक स्थिरता को भंग करना और देश को विभाजित करना है ।

आ पा कांऊटी सछ्वान प्रांत के उत्तर पश्चिम भाग में अवस्थित है , कांऊटी की समूची 64 हजार जनसंख्या में तिब्बती जातीय लोग करीब 90 प्रतिशत बनते हैं । 16 मार्च को आ पा कांऊटी की कर्तंग मठ के कुछ भिक्षुओं ने तिब्बत की स्वाधीनता वाले झंडे व दलाई लामा के फोटो उठाते हुए तिब्बत की स्वाधीनता की प्रचार प्रतियां बांटीं और देश को विभाजित करने के नारे लगाये , साथ ही आ पा कांऊटी शहर में मार पीट , लूठ पाट और आग लगाने की हिंसक हरकतें कीं । आ पा तिब्बती छांग जातीय स्वशासन प्रिफेक्चर के उप प्रधान श्याओ यो चाई तिब्बती जाति के हैं । उन्हों ने इस का परिचय देते हुए कहा बदमाशों ने 24 दुकानों , दो पुलिस चौकियों और 81 पुलिस व नागरिक वाहनों को आग लगाकर नष्ट किया और बहुत से बेगुनाह लोगों व दो सौ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया । इसी प्रकार की हिंसक हरकतों से जो नुकसान हुआ है , वह पिछले दस सालों में आ पा कांऊटी की कुल वित्तीय आय के बराबर है ।

श्याओ यो चाई ने कहा कि 28 मार्च को सार्वजनिक सुरक्षा संस्था ने कर्तंग मठ में कुछ छोटे व्यास वाले बंदूक , नाना प्रकार के 14 बारूद बंदूक और करीब पांच सौ गोलियां और तिब्बत की स्वाधीनता की हजारों प्रचार प्रतियां बरामद कीं । श्याओ यो चाई ने कहा कि 14 मार्च को ल्हासा और 16 मार्च को आ पा कांऊटी में जो मारपीट , लूटपाट और आग्नि कांड हुए हैं , वे सब के सब अवैध तत्वों ने एक ही तरीके से खड़े कर दिये हैं । उन का कहना है कि देश के विभाजन को राजनीतिक नारे बनाकर मार पीट , लूप खसोट और आग्नि कांड जैसी हिंसक हरकतें की गयी हैं , जिन में कुछ अवैध भिक्षुओं ने भी भाग लिया है , इस से जाहिर है कि आ पा कांऊटी में हुई हिंसक घटना कोई अलग मामला नहीं है , वह दलाई गुट द्वारा संगठित हिंसक गतिविधियों का एक अहम भाग ही है ।

16 मार्च को आ पा कांऊटी में मारपीट , लूटपाट व आग्नि कांड घटित होने के बाद स्थानीय सरकार व संबंधित विभाग ने तुरंत ही कदम उठाकर हिंसक घटना को शांत कर दिया । इसी बीच पुलिस ने बड़ी हद तक संयम रखकर कानून के अनुसार मामले का सफल निपटारा किया है , जिस से दलाई गुट की साजिश विफल होकर रह गयी है । अब आप कांऊटी में उत्पादन व जीवन की सामान्य व्यवस्था बहाल हो गयी है , स्थानीय वासी फिर सुख चैन से जीवन बिताने लगे हैं । आ पा कांऊटी के प्रधान वांग चुन ने कहा हमारे स्कूल न अस्पताल सामान्य रूप से खुल गये हैं , वाणिज्य व्यवसाय भी बहाल हुए हैं , सब्जी बाजार में मालों की सप्लाई पर्याप्त है और दाम स्थिर भी हैं ।