2007-12-29 09:24:49

ज्वाला

कुछ गीत केवल विशेष स्थिति में अपनी सुन्दरता का प्रदर्शन कर सकते हैं, ज्वाला शीर्षक गीत ऐसे गीतों में से एक गीत है। वर्ष 2000 के सिडनी ऑलंपिक से पहले यह गीत तो मौजूद था, पर बहुत लोकप्रिय नहीं हुआ था। लेकिन सिडनी ऑलंपिक के उदघाटन समारोह के बाद उसने अचानक लोगों का प्रेम जीत लिया। इस गीत के संगीतकार ऑस्ट्रेलिया के संगीतकार जॉन फ़ूमन हैं। ऑस्ट्रेलिया की जनता के अलावा विश्व में शायद कम लोग इस संगीतकार को जानते हैं। और इस बार के ऑलंपिक गीतों में और एक विशेषता यह है कि सभी गीत ऑस्ट्रेलिया के अपने संगीतकारों द्वारा रचे गये हैं।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040