उसी दिन एक इंटरव्यू में जेम्स मैटिस ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप परमाणु मुद्दे को हल करने के लिये अमेरिका को कूटनीति रास्ते को प्रमुख कदम के रूप में मानता है। इसमें अमेरिका ने राजनयिक उपलब्धियां प्राप्त की हैं। साथ ही उन्होंने अपील की कि कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध छेड़ने से महासंकट परिणाम निकल सकेगा।
उत्तर कोरिया के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सख्त रुख पर मैटिस ने कहा कि ट्रम्प कूटनीति रास्ते से कोरियाई प्रायद्वीप परमाणु मुद्दे के समाधान की कोशिश करते हैं। उनके सख्त रुख केवल कोरियाई प्रायद्वीप परमाणु मुद्दे की चिंता की अभिव्यक्ति है।
उत्तर कोरिया ने 4 जुलाई और 28 जुलाई को अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का क्रमशः परीक्षण किया। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने चेतावनी दी कि उत्तर कोरिया को अमेरिका को पुनः खतरे में नहीं डालना चाहिये। (हैया)