Web  hindi.cri.cn
    वांग यी:दक्षिणी चीन सागर के बाहर के देशों की गैर-ज़िम्मेदार टिप्पणी नहीं चाहिये
    2017-08-08 11:01:45 cri

    7 अगस्त को चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने फिलिपींस की राजधानी मनीला में आयोजित सातवीं पूर्वी एशिया सम्मेलन की विदेश मंत्रियों बैठक में भाग लेते समय दक्षिणी चीन सागर के सवाल पर चीन के रुख पर प्रकाश डाला ।

    वांग यी ने कहा कि इस वर्ष दक्षिणी चीन सागर की स्थिति विगत वर्ष की तुलना में काफी अलग है । जैसे सिंगापुर के विदेश मंत्री ने भी कहा है कि चीन और आसियान देशों की समान कोशिशों से दक्षिणी चीन सागर में शांत होने लगा है । 6 अगस्त को आयोजित चीन – आसियान विदेश मंत्री बैठक में आसियान देशों ने दक्षिणी चीन सागर की स्थितियों का सकारात्मक मूल्यांकन किया ।

    वांग यी ने कहा कि चीन दक्षिणी चीन सागर सवाल के समाधान में जिम्मेदारना रुख अपनाता है । यानी संयुक्त राष्ट्र समुद्र कानून समेत अंतर्राष्ट्रीय कानून प्रणाली के मुताबिक बातचीत के जरिये मुठभेड़ों का शांतिपूर्ण समाधान किया जाएगा । अभी तक विवाद से जुड़े विभिन्न पक्ष भी वार्ता के सही रास्ते पर लौट आये हैं । आशा है कि इस क्षेत्र से बाह्य देशों को भी दक्षिणी चीन सागर की सकारात्मक परिवर्तन का पता लगाएगा और वे चीन व आसियान देशों की कोशिशों का समादर कर सकेंगे ।

    वांग यी ने कहा कि चीन और आसियान देश मतभेद का नियंत्रण करने और क्षेत्रीय शांति की रक्षा करने में समर्थ हैं । इस सवाल के समाधान में हमें किसी भी बाह्य देश की इशारा नहीं देखना चाहते हैं ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040