Web  hindi.cri.cn
    भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर समारोह आयोजित
    2017-08-08 10:59:28 cri

    चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अध्यक्ष यू जंग शेंग और उन के नेतृत्व वाले दल ने 7 अगस्त को भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की राजधानी हू-ह-हाओ-थ पहुंचकर इस प्रदेश की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में भाग लिया ।

    मंडल के सदस्यों में उप प्रधानमंत्री ल्यू यैन तुंग तथा दूसरे विभागों व स्वायत्त प्रदेशों के नेता आदि शामिल हुए । भीतरी मंगोलिया चीन में प्रथम स्थापित जातीय स्वायत्त प्रदेश है और इस वर्ष भीतरी मंगोलियाई स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनायी जाती है । बीते 70 सालों में भीतरी मंगोलियाई स्वायत्त प्रदेश में उत्पादन की 642 गुणी वृद्धि उपलब्ध हुई और नागरिकों की आय भी 110 गुणी अधिक रही । आज के भीतरी मंगोलिया में हरित कृषि और पशुधन उत्पादों का प्रसंस्करण, ऊर्जा, नए रासायनिक, अलौह धातुएं तथा नव उभरते सामरिक उद्योगों का जोरों पर विकास किया जा रहा है ।

    केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल ने स्वायत्त प्रदेश की जनता को चाय उपकरण, मल्टीमीडिया मशीन, ड्रम कोर संगीत वाद्ययंत्र, सचित्र किताबें, वैज्ञानिक खिलौने और बड़े वॉशिंग मशीन आदि उपहार के रूप में प्रदान किये । समारोह में भाग लेने के बाद प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों का दौरा भी करने जाएगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040