Web  hindi.cri.cn
    खुली अर्थव्यवस्था के निर्माण में तेजी लायी जाएगी : शी चिनफींग
    2017-07-18 10:00:53 cri

    चीन के राष्ट्रपति शी चिनफींग की अध्यक्षता में चीनी केंद्रीय वित्तीय नेतृत्वकारी दल के 16वें अधिवेशन का आयोजन 17 जुलाई को पेइचिंग में हुआ । शी ने अधिवेशन में बयान देकर कहा कि चीन निवेश माहौल व बाजार में सुधार करेगा और खुली अर्थव्यवस्था के निर्माण में तेजी लाएगा, ताकि देश के स्वस्थ आर्थिक विकास को बनाया जा सके ।

    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग समेत अनेक वरिष्ठ नेता भी अधिवेशन में उपस्थित हुए । शी ने अधिवेशन में बयान देकर कहा कि हमें अपनी राजनीतिक व वैध व्यवस्थाओं के निर्माण में तेज़ी लानी चाहिये ताकि व्यापार व नवाचार का सही वातावरण तैयार कर सके और चीनी अर्थतंत्र की अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा को बेहतर बनाए ।

    शी ने यह भी कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार का संरक्षण बेहतर व्यापार वातावरण के निर्माण के लिए अनिवार्य है । चीन को इस सिलसिले में वैधानिक निर्माण को कड़ा बनाना चाहिये । उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय रुपांतर का विस्तार करने का भी विशेष महत्व प्राप्त है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040