Web  hindi.cri.cn
    हैम्बर्ग में चीनी व जापानी नेताओं के बीच बातचीत
    2017-07-08 18:22:22 cri
    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफींग ने 8 जुलाई को हैम्बर्ग में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ वार्तालाप की ।

    भेंट में शी चिनफींग ने कहा कि चीन और जापान महत्वपूर्ण पड़ोसी देश हैं । उनके बीच संबंधों का स्वस्थ विकास होने से उनकी जनता के कल्याण तथा एशिया व विश्व पर असर पड़ा है । इस वर्ष चीन और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की 45वीं वर्षगांठ है और अगले साल चीन-जापान शांति संधि पर हस्ताक्षर किये जाने की 40वीं वर्षगांठ होगी । आशा है कि दोनों पक्ष भविष्य के उन्मूख होने की भावना से द्विपक्षीय संबंधों को सही दिशा में ले जाने का प्रयास करेंगे । शी ने आशा जतायी कि चीन और जापान एक पट्टी एक मार्ग तथा संस्कृति, शिक्षा, मीडिया, स्थानीय सरकार तथा युवाओं के संदर्भ में आदान प्रदान करेंगे ।

    आबे ने कहा कि राजनयिक संबंधों की 45वीं वर्षगांठ और अगले चीन-जापान शांति संधि के हस्ताक्षरण की 40वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जापान चीन के साथ अपने संबंधों को सुधारने को तैयार है । जापान चीन के साथ उच्च स्तरीय आदान प्रदान को बढ़ावा देगा और एक पट्टी एक मार्ग के ढ़ांचे में सहयोग करेगा और सन 1972 में हस्ताक्षर किये गये जापान-चीन संयुक्त वक्तव्य में प्रकाशित थाइवान सवाल पर जापान का स्थान नहीं बदलेगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040