Web  hindi.cri.cn
    हैनबर्ग में ब्रिक्स देशों के नेताओं की अनौपचारिक वार्तालाप
    2017-07-07 18:26:02 cri
    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अध्यक्षता में 7 जुलाई को ब्रिक्स देशों के नेताओं की अनौपचारिक वार्तालाप हैनबर्ग में हुई । पाँच देशों के नेताओं ने विश्व की आर्थिक स्थितियों तथा जी20 ग्रुप के विषयों पर विचारों का आदान प्रदान किया ।

    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था में सकारात्मक संकेत दिखाई दे रहे हैं । ब्रिक्स देशों को सहयोग व उभय जीत की भावना से आपस में एकता को मजबूत करना चाहिये ।

    शी चिनफिंग ने कहा कि दो महीने बाद ब्रिक्स देशों के नेताओं की वार्तालाप चीन में बुलायी जाएगी । आशा है कि ब्रिक्स देशों के नेता आपस में सहयोग को गहन रूप से चलाने और विश्व आर्थिक वृद्धि के लिए नया योगदान पेश करने का प्रयास करेंगे ।

    विभिन्न देशों के नेताओं का मानना है कि वर्तमान स्थितियों में ब्रिक्स देशों का राजनीतिक, आर्थिक व सांस्कृतिक सहयोग करने का विशेष महत्व प्राप्त होता है।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040