Web  hindi.cri.cn
    कृषि अनवरत विकास मंच संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित
    2017-07-07 17:18:07 cri

    चीनी ऊर्जा कोष समिति के उपाध्यक्ष और महासचिव ह चिफिंग भाषण देते हुए

    संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक मामला परिषद, चीनी ऊर्जा कोष समिति और चीनी शनचन ताशंग कृषि ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में"कृषि अनवरत विकास मंच"स्थानीय समयानुसार 6 जुलाई को न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें"एक पट्टी एक मार्ग"के तहत अंतरराष्ट्रीय कृषि सहयोग पर विचार विमर्श किया गया। चीनी ऊर्जा कोष समिति के उपाध्यक्ष और महासचिव ह चिफिंग ने कहा कि कृषि तकनीक और कृषि विकास अनुभव के आदान प्रदान तथा साझा करने से"एक पट्टी एक मार्ग"के तटीय देशों और क्षेत्रों में अनाज सुरक्षा को मज़बूत किया जाएगा। इसके साथ ही चीनी कृषि सभ्यता का प्रसार होगा, और यह विश्व की शांतिपूर्ण विकास के संवर्द्धन के लिए भी मददगार सिद्ध होगा।

    संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक मामला परिषद के अध्यक्ष फ़्रेडेरिक मुसीवा मकामुरे शावा और संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों और अंतरारष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों, चीनी और अमेरिका विद्वान, संबंधित कारोबारों और किसान प्रतिनिधियों समेत सैकड़ों लोगों ने मंच में भाग लिया। मंच में उपस्थितजनों के विचार में कृषि उत्पादन की कारगरता में सुधार करने के साथ-साथ प्रगतिशील हरित तकनीक का प्रयोग किया जाना जरूरी है, ताकि विकासशील देशों में पर्यावरण को पहुंची क्षति को कम किया जा सके। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय आदान प्रदान और सहयोग को लगातार मज़बूत किया जाना चाहिए। इस मंच में वर्ष 2018 संयुक्त राष्ट्र कृषि अनवरत विकास मंच के लिए दूरंदेशी नीति और सुझाव दिया गया है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040