Web  hindi.cri.cn
    ब्रिक्स देशों के बीच परंपरागत चिकित्सा सहयोग चलाया जाएगा
    2017-07-07 16:58:59 cri

    6 जुलाई को ब्रिक्स देशों के चिकित्सा मंत्री व परंपरागत चिकित्सा अधिवेशन उत्तरी चीन के थ्येनचिन शहर में आयोजित हुआ । अधिवेशन में थ्येनचिन विज्ञप्ति तथा ब्रिक्स देशों के बीच परंपरागत चिकित्सा सहयोग संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया ।

    अधिवेशन में उपस्थित भारत के चिकित्सा व परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा:"ब्रिक्स देशों को समृद्ध परंपरागत चिकित्सा भंडारण प्राप्त है जो स्वास्थ्य विश्व के निर्माण में अधिक भूमिका अदा कर सकेगा । हम एक दूसरे से सीख सकेंगे और परंपरागत चिकित्सा हमारी चिकित्सीय प्रणाली का महत्वपूर्ण भाग बनाएंगे।"

    अधिवेशन में पारित हुए थिएनचिन विज्ञप्ति की चर्चा करते हुए चीनी राजकीय चिकित्सा व परिवार नियोजन कमेटी की उप प्रधान त्स्वे ली ने कहा:"ब्रिक्स देशों ने आपस में अधिक सहयोग करने के जरिये जनता के स्वास्थ्य स्तर को मजबूत करने का वादा किया है । वे विश्व चिकित्सा संगठन आदि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग करेंगे और दक्षिण-दक्षिण सहयोग के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा संस्थाओं के साथ तालमेल का समर्थन करेंगे । इसके साथ ब्रिक्स देश परंपरागत चिकित्सा का मूल्य व महत्व के प्रति जानकारियां महसूस होने के आधार पर अपनी चिकित्सा प्रणाली को साझा करने को तैयार हैं।"

    इसके साथ-साथ ब्रिक्स देशों ने परंपरागत चिकित्सा सहयोग संयुक्त वक्तव्य भी प्रकाशित किया । चीनी राजकीय चिकित्सा व परिवार नियोजन कमेटी के उप प्रधान व राजकीय परंपरागत चिकित्सा प्रबंधन ब्यूरो के प्रधान वांग क्वो छ्यांग ने कहा कि ब्रिक्स देश परंपरागत चिकित्सा के संदर्भ में सरकारी व नागरिक सहयोग बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा: "ब्रिक्स देशों को स्वास्थ्य कार्यों में परंपरागत चिकित्सा का मूल्य महसूस हुआ है । वर्तमान में मानव को नये नये स्वास्थ्य मुद्दों का सामना करना पड़ता है । मिसाल के तौर पर गैर-सेहतमंद जीवनशैली की वजह से बीमारियों का संक्रमण, उच्च स्वास्थ्य लागत तथा बुढ़ापा समाज आदि समस्याएं उभरती जा रही हैं । इनके समाधान में ब्रिक्स देशों ने परंपरागत चिकित्सा प्रशिक्षण व नवाचार करने तथा परंपरागत चिकित्सा व्यक्तियों के आदान प्रदान को मजबूत करने का वक्तव्य जारी किया है ।"

    पता चला है कि ब्रिक्स देशों के बीच ज्ञान व प्रौद्योगिकी, वैज्ञानिक अनुसंधान, क्षमता निर्माण तथा अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं के संदर्भ में अधिक आदान प्रदान व सहयोग करने की योजना बनाई गई है।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040