Web  hindi.cri.cn
    अस्ताना वर्ल्ड एक्सपो के चीनी राष्ट्रीय पैवेलियन में गतिविधि आयोजित
    2017-07-06 17:45:07 cri

    5 जुलाई को कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो के चीनी पैवेलियन में गतिविधि आयोजित हुई । चीन और कजाखस्तान के उच्च स्तरीय अफसरों ने समारोह में भाग लिया ।

    चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के उपाध्यक्ष शेन य्वे य्वे ने कहा कि चीन और कजाखस्तान दोनों प्राचीन काल के रेशम मार्ग पर स्थित महत्वपूर्ण देश हैं । पिछले महीने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफींग ने कजाखस्तान की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति नजरबायेव के साथ चीनी पैवेलियन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया । आशा है कि अस्ताना वर्ल्ड एक्सपो के आयोजन से चीन और कजाखस्तान के बीच सहयोग को आगे बढ़ाया जाएगा ।

    कजाखस्तान के संसद के नीचले सदन के अध्यक्ष नूरलान निगमातुलिन ने समारोह में अस्ताना वर्ल्ड एक्सपो में चीन की भागीदारी का उच्च मूल्यांकन किया । उन्होंने कहा कि चीनी पैवेलियन का हरित रेशम मार्ग तथा भावी ऊर्जा का विषय प्रशंसनीय है । आशा है कि दोनों देशों के बीच पुनः उत्पन्न ऊर्जा की प्रयोग तकनीक के संदर्भ में अधिक सहयोग किया जाएगा ।

    समारोह में चीन के कलाकारों ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया । अस्ताना वर्ल्ड एक्सपो के उद्घाटन से कुल 1.3 लाख अतिथियों ने चीनी पैवेलियन का दौरा किया है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040