Web  hindi.cri.cn
    दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने संयुक्त मिसाइल अभ्यास किया
    2017-07-05 16:00:09 cri
    दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने 5 जुलाई को संयुक्त मिसाइल अभ्यास किया । अभ्यास में दोनों सेनाओं ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी सागर में अनेक मिसाइलें छोड़ीं । अभ्यास में दक्षिण कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल और अमेरिकी सेना की ग्राउंड टू ग्राउंड मिसाइल प्रणाली का परीक्षण किया गया है ।

    दक्षिण कोरिया की मीडिया के अनुसार इस सैन्य अभ्यास की दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की तरफ से पुष्टि की गयी है । एक दिन पहले उत्तर कोरिया ने अपनी एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण का एलान किया । मिसाइल ने 39 मिनटों के उड़ान के बाद कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व के समुद्र पर लक्ष्य साधा । रिपोर्ट है कि उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने लांच स्थल पर इस मिसाइल परीक्षण को देखा ।

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने 4 जुलाई को उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की कड़ी निन्दा की । चीन और रूस के विदेश मंत्रियों ने भी उसी दिन मॉस्को में संयुक्त वक्तव्य जारी कर कहा कि उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण अस्वीकरणीय है । चीन और रूस ने यह सुझाव पेश किया कि उत्तर कोरिया तथा अमेरिका व दक्षिण कोरिया दोनों पक्षों को एक साथ ही अपने मिसाइस परीक्षण व सैनिक अभ्यास को बन्द करने की घोषणा करना चाहिये ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040