Web  hindi.cri.cn
    चीनी प्रादेशिक समुद्र में अमेरिकी पोत का प्रवेश गंभीर उत्तेजना है
    2017-07-03 11:16:32 cri

    अमेरिकी मिसाइल विध्वंसक पोत यूएसएस स्टेटीम ने चीन के शीशा द्वीपों के प्रादेशिक समुद्र में प्रवेश किया। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 2 जुलाई को कहा कि अमेरिका ने फिर एक बार पोत भेजकर चीन के प्रादेशिक समुद्र में प्रवेश किया। यह एक गंभीर राजनीतिक व सैन्य उत्तेजना है। चीन ने अमेरिका की संबंधित कार्रवाई के प्रति कड़ा असंतोष जाहिर करते हुए विरोध जताया।

    लू खांग ने कहा कि 2 जुलाई को अमेरिकी पोत स्टेटीम ने चीन के शीशा द्वीपों के प्रादेशिक समुद्र में प्रवेश किया। फिर चीन ने पोत व लड़ाकू विमान भेजकर अमेरिकी पोत को चेतावनी दी और हटाया।

    लू खांग ने कहा कि शीशा द्वीप चीन की प्रादेशिक भूमि है। चीन सरकार ने वर्ष 1996 में शीशा द्वीपों के प्रादेशिक समुद्र की आधार रेखा जारी की। अमेरिका ने फिर एक बार पोत भेजकर चीन के शीशा द्वीपों के प्रादेशिक समुद्र में प्रवेश किया। जिसने चीन के कानून व संबंधित अंतर्राष्ट्रीय कानून का विरोध किया है, और गंभीर रूप से चीन की संप्रभुता का उल्लंघन किया। साथ ही संबंधित समुद्र की शांति, सुरक्षा व इंतज़ाम को भी बर्बाद किया गया। यह एक गंभीर राजनीतिक व सैन्य उत्तेजना है।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040