Web  hindi.cri.cn
    हांगकांग के प्रमुख से मिले शी चिनफिंग
    2017-06-30 08:10:38 cri

    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 29 जून दोपहर को हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में प्रमुख प्रशासक लेउंग चुनयिंग से मुलाकात की और इसके बाद हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रशासन, कानून निर्माण और अदालती संस्थाओं के जिम्मेदार व्यक्तियों से भी मिले।

    शी चिनफिंग ने पिछले 5 सालों में हांगकांग के प्रमुख प्रशासक के रूप में लेउंग चुनयिंग द्वारा किए गए कार्यों का उच्च मूल्यांकन किया और आशा जतायी कि वे नए पद पर लगातार हांगकांग और देश की सेवा करेंगे, इसके साथ ही"एक देश दो व्यवस्थाओं"और राष्ट्रीय विकास को आगे बढ़ाने के लिए बुद्धि और शक्ति का योगदान देंगे।

    लेउंग चुनयिंग ने मातृभूमि की गोद में वापसी की 20वीं वर्षगांठ समारोह में और हांगकांग के पांचवीं सरकार के पद ग्रहण की शपथ लेने वाल रस्म में भाग लेने के लिए शी चिनफिंग और पत्नी फंग लीयुआन का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हांगकांग का अर्थतंत्र विकसित हो रहा है और समाज स्थिर है। इसका श्रेय राष्ट्रपति शी चिनफिंग और केंद्र सरकार के ध्यान और समर्थन को जाता है। भविष्य में हांगकांग देश की "13वीं पंचवर्षीय योजना", "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव और क्वांगचो-हांगकांग-मकाओ खाड़ी क्षेत्र में शहर समूह के निर्माण में अपनी श्रेष्ठताएं दिखाएगा और भीतरी इलाके के बीच एक दूसरे की आपूर्ति वाले विकास को साकार करेग।

    उसी दिन दोपहर बाद शी चिनफिंग ने लेउंग चुनयिंग के साथ हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के वर्तमान प्रशासन, कानून निर्माण और अदालती संस्थाओं के जिम्मेदार व्यक्तियों से भी भेंट की।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040