Web  hindi.cri.cn
    ली खछ्यांग विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष श्वाब से मिले
    2017-06-27 10:58:48 cri
    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 26 जून को तीसरे पहर पूर्वोत्तर चीन के समुद्र तटीय शहर ताल्यान में 2017 ग्रीष्मकालीन दावोस मंच में भाग ले रहे विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्युईएफ़) के अध्यक्ष क्लाउस श्वाब और अन्य अतिथियों से मुलाकात की।

    ली खछ्यांग ने विश्व आर्थिक मंच और चीन के बीच सहयोग का सक्रिय आकलन किया और कहा कि मौजूदा मंच की थीम"चौथी औद्योगिक क्रांतिकारी में समावेशी वृद्धि की प्राप्ति"है, जो बहुत सार्थक है। चीन सरकार सप्लाई क्षेत्र में सुधार को प्रधानता देते हुए नए चरण की औद्योगिक और तकनीकी क्रांतिकारी का मौका पकड़कर देश में सुधार को आगे बढ़ा रही है। नागरिकों की उद्यमिता और नवाचार के माध्यम से बाज़ार की जीवन शक्ति और सामाजिक सृजनात्मक शक्ति को उत्तेजित कर रही है, ताकि नई और पुरानी ऊर्जा के बीच परिवर्तन में गति दी जाए, रोज़गार के संवर्द्धन और आर्थिक ढांचे में बदलाव का स्तर उन्नत किया जाए और चीनी आर्थिक विकास का नया ईंजन बनाया जाए।

    ली खछ्यांग ने यह भी कहा कि विश्व आर्थिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न देशों को चुनौतियों का समान रुप से सामना करना चाहिए। समग्र नीतिगत समन्वय को मज़बूत किया जाए, व्यापार और निवेश की मुक्ति और सुविधा को आगे बढ़ाया जाए, अधिक युक्तियुक्त, खुली और निष्पक्ष विश्व आर्थिक व्यवस्था की स्थापना की जाए। चीन नए चरण के उच्च स्तरीय खुलेपन को लगातार बढ़ाएगा, देसी-विदेशी पूंजी वाले कारोबारों के लिए एक निष्पक्ष प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण तैयार करेगा, ताकि आपसी लाभ और समान जीत, समान विकास साकार हो सके।

    वहीं श्वाब ने चीन सरकार की संबंधित नीति की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि विश्व आर्थिक मंच चीन के साथ सहयोग मज़बूत करने और समान रूप से स्थिर विकास और सहयोग का सक्रिय संकेत देने को तैयार है, ताकि विश्व अर्थतंत्र के जबरदस्त, अनवरत और संतुलित पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने के लिए योगदान किया जा सके।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040