Web  hindi.cri.cn
    फिलिपींस के विदेश मंत्री की चीन की यात्रा से दोनों पक्षों के बीच सामरिक भागीदारी नए स्तर तक पहुंचेगी
    2017-06-26 18:23:05 cri

    चीनी विदेश मंत्री वांग यी के आमंत्रण पर फिलिपींस के विदेश मंत्री एलेन पीटर कायेटानो 28 जून से 1 जुलाई तक चीन की आधिकारिक यात्रा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग शुआंग ने 26 जून को यह बात कही। चीन को विश्वास है कि इस बार की यात्रा चीन और फिलिपींस के बीच अनेक क्षेत्रों में व्यापक सहयोग को बढ़ाकर और दोनों पक्षों के बीच संबंध मज़बूत होंगे।

    इस बार की यात्रा में चीनी नेता एलन पीटर काएटानो से भेंट करेंगे। वे चीन-फिलिपींस संबंधों और चीन-आसियान संबंधों पर विचार विमर्श करेंगे। कंग शुआंग ने कहा कि पिछले साल से चीन और फिलिपींस के बीच संबध अच्छी दिशा की ओर बढ़ रहे हैं। यह दोनों देशों के लोगों को असली लाभ पहुंचाएगा और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को मज़बूत करेगा।

    उन्होंने आगे कहा कि चीन फिलिपींस के साथ चीन-आसियान संबंध और पूर्वी एशियाई सहयोग को बढ़ाने के लिये आम प्रयास करना चाहता है। विश्वास है कि एलेन की इस यात्रा से दोनों पक्षों के बीच राजनीतिक विश्वास, व्यापक सहयोग और सामरिक भागीदारी और मजबूत होगी।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040