Web  hindi.cri.cn
    वर्तमान खाड़ी संकट पर वांग यी का विचार
    2017-06-23 10:37:56 cri

    22 जून को चीनी विदेश मंत्री वागं यी ने जॉर्डन के विदेश मामलों और प्रवासी मामलों के मंत्री आयमान सफदी के साथ संवाददाताओं से मिलने के समय वर्तमान खाड़ी संकट के सवालों का जवाब दिया।

    वांग यी ने कहा कि चीन इस समय जारी खाड़ी देशों के हालात को लेकर खासा चिंतित है। अरब देश चीन के मित्र हैं। वर्तमान में ये मामला है कि अरब भाइयों के बीच अंतर्विरोध बना हुआ है। हमें उम्मीद हैं कि अरब देशों के तरीके से खाड़ी देशों के ढांचे में वार्ता और ताल-मेल से इसका समुचित रूप से समाधान किया जाएगा। वांग यी का विचार है कि किसी भी तरह के आतंकवाद और उग्रवात का विरोध करने के मामले पर कतर समेत अरब देशों की दिशा एक जैसी है। हमें विश्वास है कि अलग अलग पक्षों को स्वीकार करने वाला समाधान संभव होगा। अरब देशों के मित्र के रूप में चीन जरूरत पड़ने पर रचनात्मक भूमिना निभाना चाहता है।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040