Web  hindi.cri.cn
    ब्रिक्स सहयोग बूस्टर, स्टेबलाइजर्स, गतिवर्धक बनना चाहिए :वांग यी
    2017-06-20 10:59:52 cri

    चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 19 जून को ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाँच सदस्यों के विदेश मंत्रियों ने अगले दस वर्षों यहां तक कि और लम्बे समय में ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग के विकास पर विचार-विमर्श किया। उनका विचार है कि ब्रिक्स सहयोग बूस्टर, स्टेबलाइजर्स, गतिवर्धक बनना चाहिए।

    वांग यी ने कहा कि ब्रिक्स देशों को नवोदित बाजार देशों और विकासशील देशों के बीच एकता और सहयोग का बूस्टर बनना चाहिए, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्थिति का स्टेबलाइजर्स बनना चाहिए, अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था बदलने में गतिवर्धक बनना चाहिए, ताकि मानव जाति के भाग्य समुदाय के निर्माण के लिए सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभाई जा सके।

    वांग यी ने कहा कि ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग की व्यवस्था की स्थापना से अबतक के 10 वर्षों में नवोदित बाज़ार देशों के बीच सहयोग की शुरूआत की गई है, राजनीतिक सुरक्षा, आर्थिक, वित्तीय और सांस्कृतिक आदान-प्रदान करने का सहयोग स्तंभ स्थापित हुआ और सिलसिलेवार व्यवहारिक महत्वपूर्ण प्रगति भी मिली है। इस वर्ष ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग के विकास की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण वर्ष है। अध्यक्ष देश के रूप में चीन ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग के दूसरे दस वर्ष की शुरूआत का महत्वपूर्ण मिशन निभाना चाहता है। चीन अन्य चार सदस्य देशों के साथ मिलकर ताल-मेल और सहमति के आधार पर और अधिक नवोदित क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करना चाहता है, ताकि ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग में और अधिक उपलब्धियां हासिल हो सकें।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040