Web  hindi.cri.cn
    चीनी प्रधानमंत्री ने भेजा कोह्ल के निधन पर शोक संदेश
    2017-06-18 16:38:35 cri

    17 जून को चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने जर्मनी के पूर्व चांसलर हेलमत कोह्ल के निधन पर शोक संदेश भेजा। उन्होंने चीन सरकार और अपनी ओर से कोह्ल के निधन पर गहरा शोक जताया।

    संदेश में ली खछ्यांग ने कहा कि कोह्ल जर्मनी के प्रमुख नेता थे, जिन्होंने चीन व जर्मनी के संबंधों और द्विपक्षीय आदान-प्रदान व सहयोग को बढ़ावा देने में अहम भूमिका अदा की। वे चीनी जनता के पुराने मित्र हैं। चीन कभी नहीं भूलेगा।

    ली खछ्यांग ने कहा कि जर्मनी यूरोप में चीन का तमाम सामरिक साझेदारी है। द्विपक्षीय संबंधों व सहयोग में निरंतर नयी प्रगतियां हासिल की जा रही हैं। विश्वास है कि दोनों पक्षों के उभय प्रयास से चीन-जर्मनी संबंध व मैत्री का अवश्य ही और बड़ा विकास होगा।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040