Web  hindi.cri.cn
    चीन रूस के साथ पूर्ण रूप से सहयोग का विकास करने को तैयार
    2017-06-16 18:56:56 cri
    चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 16 जून को पेइचिंग में कहा कि चीन रूस के साथ पूर्ण रूप से सहयोग का विकास करने को तैयार है ।

    रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 15 जून को रूसी जनता के साथ संपर्क करते हुए कहा कि रूस और चीन के बीच रणनीतिक संबंध मौजूद है । आर्थिक क्षेत्रों में दोनों देशों के समान लक्ष्य और एक दूसरे के लिए पूरक मौका मौजूद है ।

    प्रवक्ता ने यह भी कहा कि चीन और रूस के बीच संबंधों का विकास अभूतपूर्व स्तर तक जा पहुंचा है ।

    प्रवक्ता ने आगे कहा कि चीन और रूस एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को यूरोप-एशिया आर्थिक गुट के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं । चीन रूस के साथ समान हितों को मजबूत करने और इसका लाभ अपनी जनता तक पहुंचाने को तैयार है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040