Web  hindi.cri.cn
    चीनी कारोबारों ने श्रीलंका में आपदा से ग्रस्त लोगों की राहत में भाग लिया
    2017-06-16 16:26:26 cri

    श्रीलंका में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की मदद देने के लिए चीनी कारोबारों ने चिकित्सा सहायता समेत बचाव कार्यों में भाग लिया है ।

    चीनी कारोबारों और चीनी मीडिया से गठित एक गाड़ी दल 15 जून को आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए रवाना हुआ । उसी दिन आयोजित समारोह में चीन के जूंगथिएन कंपनी की दक्षिण एशिया शाखा के डायरेक्टर ने श्रीलंकाई रेड क्रॉस को 43 लाख रूपये चंदा दिया । श्रीलंका ने चीनी कारोबारों की सहायता को आभार प्रकट किया ।

    चीनी कंपनी के अनेक स्वयंसेवकों ने चिकित्सा गाड़ियों के साथ-साथ आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्यों में भाग लिया ।

    मई माह में श्रीलंका में अनेक क्षेत्रों में भारी बरसात से बाढ़ और भूस्खलन हुआ जिसमें 224 व्यक्तियों की मौत हुई और 78 लोग लापता हुए । कई लाख परिवार आपदा की चपेट में हैं । बाढ़ खत्म होने के बाद श्रीलंका ने पुनर्निर्माण शुरू किया है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040