Web  hindi.cri.cn
    ब्रिक्स खेल समारोह 17 जून को क्वांगचो में उद्घाटित
    2017-06-16 15:57:47 cri

    16 जून को क्वांगचो में आयोजित न्यूज़ ब्रिफिंग से मिली खबर के अनुसार साल 2017 ब्रिक्स खेल समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह खेल समारोह 17 जून को क्वांगचो में उद्घाटित होगा।

    जानकारी के अनुसार ब्रिक्स खेल समारोह का आयोजन पाँच देशों के नेताओं द्वारा 2016 गोवा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में संपन्न महत्वपूर्ण सहमति है। इस वर्ष ब्रिक्स अध्यक्ष देश के रूप में चीन आगामी सितंबर को श्यामन में नौवां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। साल 2017 ब्रिक्स खेल समारोह इस वर्ष ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग के लिए महत्वपूर्ण गतिविधि ही नहीं, ब्रिक्स देशों के बीच मानविकी आदान प्रदान का ठोस कदम भी होगा। इससे ब्रिक्स देशों के बीच खेल सहयोग और मानविकी आदान प्रदान और आगे बढ़ाया जाएगा।

    बताया जाता है कि मौजूदा खेल समारोह 17 से 21 जून तक क्वांगचो में आयोजित होगा। ब्राज़ील, रूस, भारत, दक्षिण अफ्रिका और चीन के करीब 300 खिलाड़ी 10 इवेंटों की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। चीनी वूशू के अलावा बॉस्केटबॉल और वालिबॉल मैच भी शामिल होंगे। चीनी खिलाड़ियों की संख्या 53 होगी और वे सभी 10 इवेंटों की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। चीनी खिलाड़ी मुख्य तौर पर युवा हैं, उनमें सबसे छोटी उम्र वाली खिलाड़ी 15 वर्षीय महिला वॉलिबॉल खिलाड़ी सुन यान है, जबकि सबसे बड़ी आयु वाले खिलाड़ी 30 वर्षीय पुरुष बास्केटबॉल खिलाड़ी चंग लिंगश्यु है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040