Web  hindi.cri.cn
    अमेरिकी सीनेट ने ईरान पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया
    2017-06-16 15:29:24 cri

    अमेरिकी संसद की सीनेट ने 15 जून को मतदान के बाद ईरान पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया। उनमें रूस पर प्रतिबंध लगाने का संशोधन भी शामिल हुआ है। फिर इस प्रस्ताव का विवेचन प्रतिनिधि सदन में किया जाएगा।

    अमेरिकी संसद की सीनेट ने उसी दिन पक्ष में 98, विपक्ष में 2 मतों से इस प्रस्ताव को पारित किया। प्रस्ताव के अनुसार अमेरिका ईरान की मिसाइल योजना में शामिल व्यक्तियों तथा उन के साथ संपर्क रखने वाले व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाएगा। साथ ही आतंकवाद से संबंधित ईरान के इस्लामी रिवोल्यूशनरी गार्ड पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। और ईरान के प्रति हथियार प्रतिबंध के कदमों पर जोर दिया जाएगा।

    संशोधन के अनुसार अमेरिका कुछ रूसी व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाएगा। वे लोग मानवाधिकार का उल्लंघन करने, भ्रष्टाचार करने, सीरिया सरकार को हथियार देने, रूस सरकार को नेटवर्क हमला करने की मदद देने, और रूसी रक्षा विभाग से व्यापारिक आदान-प्रदान करने आदि कार्रवाई करते हैं।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040