Web  hindi.cri.cn
    चीनी अर्थव्यवस्था का निरंतर सुधार होगा :विश्व बैंक
    2017-06-15 16:27:07 cri
    विश्व बैंक समेत महत्वपूर्ण संस्थाओं ने आजकल चीनी अर्थव्यवस्था के निरंतर सुधार पर अपनी आशा जतायी ।

    विश्व बैंक ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में यह पूर्वानुमान किया है कि वर्ष 2017, 2018 और 2019 में चीन की आर्थिक वृद्धि दर क्रमशः 6.5%、6.3% और 6.3% तक जा पहुंचेगी । चीन में आर्थिक सुधार और संतुलन साकार होने से भविष्य में निरंतर वृद्धि की गारंटी की जाएगी ।

    आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि चीन सरकार ने वित्तीय संकट के प्रति अधिक नियंत्रण किया है और खपत व सेवा उद्योगों के विकास को बढ़ावा मिल सकेगा । इससे चीन में आर्थिक विकास की स्थिरता आगे बढ़ायी जाएगी ।

    अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2017 में चीन में जीडीपी की वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत तक जा पहुंचेगी जिससे चीन में आर्थिक मंदी होने का खतरा परीसीमित रहेगा ।

    वॉल स्ट्रीट निवेश बैंक मॉर्गन स्टेनली आदि ने भी चीनी अर्थव्यवस्था के प्रति आशावान पूर्वानुमान किया है ।

      ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040