Web  hindi.cri.cn
    "एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण से क्षेत्रीय सहयोग व सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा :थिंक टैंक
    2017-06-14 15:29:18 cri

    चीन-दक्षिण एशिया थिंक टैंक फोरम 12 से 13 जून तक दक्षिणी चीन के यून्नान प्रांत के खूनमिंग शहर में आयोजित हुआ । भारत आदि देशों के थिंक टैंक के विद्वानों ने कहा कि एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय सहयोग व सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

    जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बी.आर. दीपक ने कहा कि थिंक टैंक के बीच अधिक आवाजाही करने से पारस्परिक समझ संपन्न होनी चाहिये । एक पट्टी एक मार्ग थिंक टैंक फोरम भी अच्छा मौका साबित होगा । विभिन्न देशों के थिंक टैंकों को शामिल करने से लाभ मिलेगा और राजनीतिक सवालों के समाधान में पारस्परिक समझ को बढ़ाया जाएगा ।

    पाकिस्तान के लाहौर विश्वविद्यालय से गये डॉक्टर शकील अहमद ने चीन-पाकिस्तान गलियारे तथा एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण के प्रति अपना विचार बताते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्रीय एकता को बढ़ाने में सकारात्मक भूमिका अदा की जाएगी । सांस्कृतिक आदान प्रदान करने से आर्थिक मुद्दों के संचालन की गारंटी की जा सकेगी, क्योंकि भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में मुठभेड़ होने की संभावना मौजूद है, इसलिए पाकिस्तान चीन समेत दूसरे देशों के साथ सांस्कृतिक सामंजस्य बनाये रखना होगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040