Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग ने अस्ताना वर्ल्ड एक्सपो में चीनी भवन का दौरा किया
    2017-06-09 10:39:12 cri

    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 8 जून को कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव के साथ अस्ताना वर्ल्ड एक्सपो में चीनी भवन का दौरा किया और इसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से चीन-कजाखस्थान सीमा पार परिवहन के वीडियो कनेक्शन में भाग लिया ।

    अस्ताना वर्ल्ड एक्सपो मध्य एशियाई देशों द्वारा आयोजित प्रथम विशेष एक्सपो है । इसकी थीम है भावी ऊर्जा । इस एक्सपो में भाग लेने वाले सैकड़ों देशों में चीन ने सबसे पहले अपने भवन का निर्माण किया । चीनी भवन की थीम है भावी ऊर्जा और ग्रीन सिल्क रोड । चीन इससे यह संकेत देना चाहता है कि चीन नयी ऊर्जा के विकास और अनवरत विकास के बारे में अनुभवों को साझा करेगा ।

    शी चिनफिंग ने बयान देते हुए कहा कि चीन-कजाखस्तान सीमा पार परिवहन के अमल में आने से एक पट्टी एक मार्ग के तटस्थ देशों के लिए परिवहन की सुविधाएं तैयार की जाएंगी । कजाखस्थान एक पारंपरिक भूमि-लॉक्ड देश से बदलकर एशिया यूरोप पुल का परिवहन केंद्र बन गया है । चीन-कजाखस्थान परिवहन सहयोग के विकास से क्षेत्रीय विकास के लिए अधिक योगदान दिया जाएगा । आशा है कि दोनों देशों के बीच ल्यैन यून्नकांग – होर्गोस एशिया यूरोप मार्ग को एक पट्टी एक मार्ग सहयोग का आदर्श मुद्दा बनाया जाएगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040