Web  hindi.cri.cn
    शेर बहादुर देउबा बने नए नेपाली प्रधानमंत्री
    2017-06-07 11:07:10 cri
    नेपाली नेशनल कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा 6 जून को संसद में आयोजित प्रधानमंत्री के चुनाव में एकमात्र उम्मीदवार के रूप में देश के नए प्रधानमंत्री बने।

    मतदान में 558 सांसदों ने भाग लिया। देउबा ने पक्ष में 388 मत और विपक्ष में 170 मत प्राप्त किए। उन्होंने 70 प्रतिशत मत हासिल कर संविधान में निर्धारित आधे से अधिक मत की प्राप्ति वाली मांग पूरी की।

    देउबा का जन्म वर्ष 1926 में पश्चिमी नेपाल के डडेलधुरा कांउटी के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। वे तीन बार नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

    गौरतलब है कि गत 24 मई को तत्काल प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने औपचारिक तौर पर इस्तीफ़ा दिया और कामचलाऊ प्रधानमंत्री बने। इससे देउबा के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040