Web  hindi.cri.cn
    सीमा मुद्दा का समाधान चीन और भारत के मूल हितों से मेल खाता है : चीन
    2017-06-06 09:25:56 cri

    चीनी और भारतीय नेतागण सीमा मुद्दे पर उच्च ध्यान देते हैं, और हर बार दोनों के बीच हुई मुलाकात में इस पर गहन रुप से विचार विमर्श करते हैं। दोनों पक्षों का समान विचार है कि सीमा मुद्दे का शीघ्र ही समाधान किया जाना चीन और भारत के मूल हितों से मेल खाता है। यह दोनों पक्षों के प्रयास का रणनीतिक लक्ष्य भी है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने 5 जून को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

     यह पूछे जाने पर कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि हालांकि चीन और भारत के बीच सीमा विवाद मौजूद है, लेकिन बीते 40 सालों में दोनों देशों के बीच कोई मुठभेड़ नहीं हुई। इस पर चीन की क्या टिप्पणी है।

    हुआ छुनयिंग ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री मोदी के चीन-भारत संबंध के बारे में सक्रिय रुख पर ध्यान दिया और इसका स्वागत भी किया। दोनों बड़े देशों के रूप में चीन-भारत संबंध के स्वस्थ और स्थिर विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में चीन और भारत सीमा मुद्दे के विशेष प्रतिनिधियों के बीच वार्ता व्यवस्था के माध्यम से सीमा मुद्दे के समाधान के तरीके पर विचार विमर्श कर रहे हैं और समान रुप से कदम भी उठाए जा रहे हैं। इससे सीमांत क्षेत्र की शांति और सुरक्षा की रक्षा की जाती है। चीन भारत के साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंध के विकास की प्रमुख दिशा को पकड़ते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहराने को तैयार है। ताकि दोनों देशों के समान विकास साकार हो सके और दोनों देशों तथा दोनों देशों की जनता लाभ मिल सके। विश्वास है कि चीन-भारत संबंध के स्वस्थ और स्थिर विकास से इसी क्षेत्र और विश्व को भी फायदा मिलेगा।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040