Web  hindi.cri.cn
    चीन व जर्मनी के प्रधानमंत्रियों की भेंटवार्ता
    2017-06-02 16:04:01 cri
    जर्मनी की प्रधानमंत्री एंजला मर्केल के निमंत्रण पर चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 31 मई से 1 जून तक जर्मनी की औपचारिक यात्रा की और चीन व जर्मनी के प्रधानमंत्रियों की वार्षिक भेंटवार्ता की। 1 जून को दोनों नेताओं ने एक साथ पत्रकारों से मुलाक़ात की। इस मौके पर चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि चीन व यूरोप के पूंजी निवेश समझौते की वार्ता प्रक्रिया को तेज़ करना चीन व यूरोप के खुलेपन और आपसी व्यापार व पूंजी के पैमाने का विस्तार करने के लिए लाभदायक है। चीन व यूरोप दो व्यापारिक साझेदारियों को मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण की संभावना को ढूंढना चाहिए।

    जलवायु परिवर्तन समस्या की चर्चा में ली खछ्यांग ने कहा कि इधर के सालों में चीन का रुख हमेशा स्पष्ट रहा। चीन सक्रिय रूप से इसमें भाग लेता है। चीन ने पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर किये। चीन कानूनी प्रक्रिया के जरिए इस समझौते की पुष्टि करने वाला सबसे पहला देश है, साथ ही चीन संयुक्त राष्ट्र संघ के समक्ष जलवायु परिवर्तन का निपटारा करने वाले राष्ट्रीय प्रस्ताव को प्रस्तुत करने वाले देशों में भी है। ली खछ्यांग ने कहा कि चीन अपने वचन का पालन करते हुए, कम कार्बन और अनवरत विकास के रास्ते पर चलता रहेगा।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040