Web  hindi.cri.cn
    पेरिस समझौते के कार्यान्वयन की अपील
    2017-05-31 16:04:53 cri

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुटेर्स ने 30 मई को कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कदम उठाने चाहिए। इस दौरान तमाम अवसर भी मौजूद हैं। उन्होंने सभी देशों के नेताओं, व्यापारियों और नागरिकों से कोशिश करके पेरिस समझौते का कार्यान्वयन करने की अपील की।

    गुटेर्स ने उसी दिन न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में जलवायु अभियान हेतु पूरी दुनिया की कोशिश नामक भाषण दिया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन न सिर्फ़ ख़ुद एक सीधा खतरा है, बल्कि इससे गरीबी और संघर्ष आदि खतरा भी पैदा हो सकता है। गत वर्ष में दुनिया के 118 देशों व क्षेत्रों के 2.4 करोड़ से ज्यादा लोग प्राकृतिक आपदाओं की वजह से बेघर हो चुके हैं।

    उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के अभियान नए उद्योग, नई बाजार, स्वस्थ वातावरण और अधिक रोज़गार का अवसर लाते हैं। इसके साथ लोगों के जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता भी कम की गयी है। अधिक से अधिक लोगों को अहसास है कि 2030 में सतत विकास एजेंडा जलवायु परिवर्तन के साथ आगे चल सकता है। 30 मई तक पेरिस समझौते को दुनिया के 147 पक्षकारों की मंजूरी मिली है।

    (नीलम)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040