Web  hindi.cri.cn
    पूर्वी चीन सागर व दक्षिण चीन सागर से जुड़े मुद्दे पर चीन का जवाब
    2017-05-28 18:10:55 cri

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 28 मई को जी-7 शिखर सम्मेलन में जारी संयुक्त विज्ञप्ति पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिये।

    संवाददाता द्वारा हाल ही में इटली में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी किए जाने पर पूछे जाने पर कि, इसमें पेश किये गये पूर्वी चीन सागर व दक्षिण चीन सागर के मसले पर आपकी क्या टिप्पणी है।

    लू खांग ने कहा कि चीन ने संबंधित स्थिति पर ध्यान दिया है। और जी-7 की इस संयुक्त विज्ञप्ति का कड़ा विरोध किया। क्योंकि वह अंतर्राष्ट्रीय कानून की आड़ में पूर्वी चीन सागर व दक्षिण चीन सागर के मामलों पर इशारा करता है।

    उन्होंने कहा कि पूर्वी चीन सागर व दक्षिण चीन सागर के मामलों पर चीन का रुख स्पष्ट व सतत है। चीन हमेशा प्रत्यक्ष संबंधित देशों के साथ वार्ता द्वारा संबंधित संघर्षों का प्रबंध, नियंत्रण व समाधान करने की कोशिश कर रहा है। ताकि विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत किया जा सके। साथ ही पूर्वी चीन सागर व दक्षिण चीन सागर की शांति व स्थिरता की समान रक्षा की जा सके।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040