Web  hindi.cri.cn
    बांग्लादेशी शांति स्थापना कर्मचारियों को पदक दिया गया
    2017-05-26 16:01:30 cri
    अंतरराष्ट्रीय शांति स्थापना कर्मचारियों का दिवस आने वाला है। न्यूयार्क स्थित संयुक्त

    राष्ट्र मुख्यालय ने स्थानीय समय के अनुसार 24 मई को संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना कार्रवाइयों में अपना बलिदान देने वाले विभिन्न देशों के कर्मचारियों की स्मृति के लिए एक गतिविधि आयोजित की। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 3 बांग्लादेशी समेत विश्व के 43 देशों के 117 वीरगति को प्राप्त हुए कर्मचारियों को"डैग हैमार्स्जोल्ड"(Dag Hammarskjöld) पदक दिया किया। बांग्लादेशी अख़बार《द डेली इत्तेफाक》ने 26 मई को यह खबर प्रकाशित की।

    अपना बलिदान देने वाले इन तीनों बांग्लादेशी शांति स्थापना कर्मचारियों में सैनिक मोहम्मद अबुल बशर और दो पुलिस अफ़सर मोताह हुसैन एवं मोहम्मद समिदुल इस्लाम शामिल हैं, जिन्होंने क्रमशः 13 अक्तूबर 2016 और 15 मई 2016 को अपना बलिदान दिया था।

    जानकारी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र"डैग हैमार्स्जोल्ड"पदक विशेष तौर पर यूएन के शांति स्थापना कार्रवाई में बलिदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है। यूएन शांति स्थापना गतिविधि में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले देश के रूप में बांग्लादेश के कुल 133 कर्मचारी विभिन्न प्रकार की शांति स्थापना कार्रवाइयों में अपना बलिदान दे चुके हैं।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040