Web  hindi.cri.cn
    आतंकवाद से निपटने पर ज़ोर देगा नाटो
    2017-05-26 11:22:35 cri

    नाटो का वर्ष 2017 शिखर सम्मेलन 25 मई को ब्रसेल्स स्थित नाटो के मुख्यालय में आयोजित हुआ। नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने सम्मेलन के बाद घोषणा की कि नाटो औपचारिक तौर पर अमेरिका के नेतृत्व वाले आईएस विरोधी अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन में भाग लेगा। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि नाटो युद्ध में भाग लेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि सदस्य देशों ने वार्षिक राष्ट्रीय योजना बनाने की सहमति प्राप्त की। ताकि वे निष्पक्षता से अपनी जिम्मेदारी उठा सके। वहीं पहली बार नाटो के शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार उन सदस्य देशों से सैन्य खर्च बढ़ाने का आग्रह किया, जिन्होंने सैन्य खर्च में मानक को पूरा नहीं किया।

    इस बार का शिखर सम्मेलन 25 मई को दोपहर बाद ढाई बजे शुरू हुआ, और रात नौ बजे खत्म हुआ। शिखर सम्मेलन के दौरान नाटो के नये मुख्यालय की शुरुआत रस्म आयोजित हुई। उनमें अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले को याद किया गया और नाटो में पांचवीं नीति के प्रयोग पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि नाटो की पांचवीं नीति सामूहिक आत्मरक्षा नीति है। यानी अगर नाटो के सदस्य देशों में एक या कई देशों में आतंकी हमला होता है, तो सभी सदस्य देशों को फ़ौरन उन देशों को सहायता देनी होती है।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040