Web  hindi.cri.cn
    नेपाली प्रधानमंत्री प्रचंड का इस्तीफ़ा
    2017-05-25 11:18:10 cri

    नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने 24 मई को इस्तीफ़ा देने का ऐलान किया।

    इससे पहले प्रचंड ने राजधानी काठमांडू में टीवी पर भाषण दिया। 40 मिनट के भाषण में उन्होंने 300 दिनों में हासिल अपनी उपलब्धियों की चर्चा की। इसमें तेज़ आर्थिक वृद्धि व बिजली की समस्या का हल आदि शामिल हैं।

    जुलाई 2016 में प्रचंड ने संसद की सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के साथ सात समझौते किए। इसके आधार पर प्रचंड के नेतृत्व वाली नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी(माओइस्ट सेंटर) ने सत्तारूढ़ गठबंधन से हटकर विपक्षी पार्टी एनसीपी के साथ नया गठबंधन किया। और एनसीपी ने प्रचंड को नयी सरकार का प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन दिया। नौ महीने के बाद प्रचंड को देश का शासन देउबा को सौंपना था। इसके बाद देउबा जनवरी 2018 तक नयी सरकार का नेतृत्व करेंगे।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040