Web  hindi.cri.cn
भीतरी मंगोलिया के गांवों में स्वच्छ ऊर्जा का जोरों से विकास
2017-05-24 16:18:21 cri

चीन के भीतरी मंगोलिया के गांवों में स्वच्छ ऊर्जा का जोरों पर विकास किया जा रहा है । इस प्रदेश के पूर्व में स्थित ल्यांगजूंगछांग गांव में प्रति व्यक्ति के लिए वार्षिक आय 12 हजार युवान तक जा पहुंची है । इस गांव में पुआल से जैव ईंधन बनाने के साथ-साथ सौर ऊर्जा का भी जोरों पर विकास किया जा रहा है । स्वच्छ ऊर्जा के विकास के चलते किसानों की जरूरतों को पूरा करने के अलावा बेहतर वातावरण भी बनाये रखा गया है ।

1  2  3  4  5  6  
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040