Web  hindi.cri.cn
छिंगहाई झील के तट पर स्थित जातीय स्कूल
2017-05-22 17:45:53 cri

उत्तर पश्चिमी चीन के छिंगहाई-तिब्बत पठार पर स्थित 3100 मीटर ऊंची छिंगहाई झील के तट पर एक बोर्डिंग-स्कूल स्थापित है, जिसमें तिब्बती-हान भाषीय शिक्षा दी जाती है । वर्ष 1987 में स्थापित इस बोर्डिंग-स्कूल में मुख्य रूप से तिब्बती जातीय छात्र रहते हैं । 1.1 लाख वर्ग मीटर विशाल स्कूल में 27 क्लास, 126 कर्मचारी और 1199 छात्र हैं । स्कूल में कम्युनिस्ट पार्टी के शिक्षा सिद्धांतों के मुताबिक समाज के प्रतिभाओं का प्रशिक्षण करने के लिए पाँच वर्षीय योजना भी बनायी गयी है । अब स्कूल में सभी कामकाज सुचारु रूप से किये जा रहे हैं ।

1  2  3  4  5  
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040