Web  hindi.cri.cn
    जी-20 चिकित्सा मंत्री अधिवेशन का ध्यान वैश्विक स्वास्थ्य खतरे पर केंद्रीत
    2017-05-21 15:17:59 cri

    20 मई को जी-20 चिकित्सा मंत्री अधिवेशन दो दिनों तक चलने के बाद बर्लिन में समाप्त हुआ । अधिवेशन में वैश्विक स्वास्थ्य खतरे पर ध्यान केंद्रीत होकर बर्लिन घोषणापत्र संपन्न हुआ ।

    घोषणापत्र के अनुसार जर्मनी के अध्यक्ष देश होने के दौरान जी-20 का महत्वपूर्ण विषय रहा है । अधिवेशन इस विषय का राजनीतिक समर्थन प्रकट करता है और विश्व चिकित्सा संगठन के वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग में नेतृत्व वाले स्थान का समर्थन करता है ।

    अधिवेशन के दौरान जी-20 चिकित्सा मंत्रियों, विश्व चिकित्सा संगठन तथा विश्व बैंक के प्रतिनिधियों ने संक्रामक बीमारी फैलने के समय संकट नियंत्रण और तालमेल का टेबलटॉप अभ्यास किया । जर्मनी ने सन 2016 के दिसंबर में जी-20 का अध्यक्ष देश बना ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040