Web  hindi.cri.cn
    दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के विशेष दूत से यांग ची जी की मुलाकात
    2017-05-19 15:08:16 cri
    19 मई को चीनी स्टेट कांसुलर यांग ची जी ने पेइचिंग के जन वृहद भवन में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के विशेष दूत ली है-चान से मुलाकात की।

    यांग च्ये छी ने कहा कि हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन ने फोन पर बातचीत की, भविष्य के कुछ समय में द्विपक्षीय संबंधों के विकास की दिशा पर गहन रूप से विचार विमर्श किया। राष्ट्रपति मून जे-इन द्वारा विशेष दूत को चीन भेजे जाने से द्विपक्षीय संबंधों पर उसका बड़ा ध्यान दिखाया गया। दोनों पक्षों को दोनों नेताओं की सहमतियों पर अमल करना चाहिए, व्यवहारिक रूप से द्विपक्षीय संबंधों को स्वास्थ्य और स्थिर विकास के रास्ते पर वापस लौटने की कोशिश करनी चाहिए। उन्हें आशा है कि दक्षिण कोरिया चीन के महत्वपूर्ण हितों की चिंता का सम्मान करते हुए ठाड मिसाइल रक्षा व्यवस्था के मामले का समुचित रूप से समाधान करेगा, ताकि दोनों पक्षों के बीच विश्वास और द्विपक्षीय संबंध के सुचारू रूप से विकास के लिए शर्त की जा सके।

    ली है-चान ने कहा कि दक्षिण कोरिया चीन के साथ संबंधों के विकास में जुड़ा रहेगा। दक्षिण कोरिया चीन की चिंता को समझता है और संबंधित मामलों के समाधान के लिए चीन के साथ घनिष्ठ रूप से वार्ता और ताल-मेल करना चाहता है।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040