Web  hindi.cri.cn
    चीन अपनी हीटिंग व्यवस्था में स्वच्छ ऊर्जा का प्रयोग करेगा
    2017-05-19 09:21:36 cri

    चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा व बिजली ब्यूरो के एक उच्च पदाधिकारी ने 18 मई को कहा कि चीन अपनी हीटिंग व्यवस्था में स्वच्छ ऊर्जा का प्रयोग करेगा और इसमें प्राकृतिक गैस, बिजली, भू-तापीय, जैव ऊर्जा, सौर ऊर्जा और औद्योगिक अपशिष्ट गर्मी आदि विकल्प शामिल होंगे ।

    इस पदाधिकारी का कहना है कि सरकार की रूपरेखा में स्वच्छ ऊर्जा को पूंजी, दाम, ऊर्जा आपूर्ति और वातावरण निरीक्षण आदि के संदर्भ में समर्थन किया जाएगा । केंद्र और स्थानीय सरकारों को भी स्वच्छ ऊर्जा के प्रयोग में अपनी अपनी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी ।

    उन्हों ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा के प्रयोग से हीटिंग व्यवस्था की कार्य क्षमता बढ़ायी जाएगी और ऊर्जा की खपत भी को कम किया जाएगा । ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ ऊर्जा के प्रयोग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040