Web  hindi.cri.cn
    सुरक्षा कारणों से एयर ज़िम्बाब्वे पर लगी यूरोपीय संघ की पाबंदी
    2017-05-18 14:25:54 cri

    जिम्बाब्वे मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ आयोग ने हाल ही में यूरोपीय संघ की उड़ान सुरक्षा रिकार्ड का नवीकरण कर दिया। इसमें कहा गया है कि एयर जिम्बाब्वे अंतरराष्ट्रीय उड़ान सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप नहीं है, इसलिए उसकी सभी उड़ानों को यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के आकाश में उड़ने और यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के हवाई अड्डे पर उतरने की पाबंदी लगाई गयी।

    उड़ान पाबंदी नामसूची में नाईजीरिया, उक्रेन और सेंट विनसेंट एंड ग्रेनेडीन्स के तीन एयर लाइन इस बार भी शामिल किये गए हैं। इस तरह यूरोपीय संघ की उड़ान पाबंदी नामसूची में एयर लाइन कंपनियों की संख्या 181 तक जा पहुंची है।

    वित्तीय संकट में फंसे एयर जिम्बाब्वे के पास अब यूरोपीय संघ के किसी सदस्य देश में उड़ने वाली वाणिज्यिक फ्लाइट नहीं है। लेकिन जिम्मबाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे विदेश यात्रा के लिए कभी कभी एयर जिम्बाब्वे के विमान पर सवार होकर यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के आकाश पर उड़ान भरते हैं।

    (वेइतुङ)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040