Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग में चीन और अर्जेंटीना के राष्ट्रपतियों की वार्ता
2017-05-18 12:49:36 cri

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 17 मई को पेइचिंग में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री के साथ वार्ता की । दोनों ने चीन और अर्जेंटीना के बीच मैत्री को आगे बढ़ाने और रणनीतिक साझेदार संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमति संपन्न की ।

शी चिनफिंग ने कहा कि इस वर्ष चीन और अर्जेंटीना के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ है । दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग करने से दोनों की जनता के हित में है । हमें एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को अर्जेंटीना की विकास रूपरेखा के साथ जोड़कर बुनियादी उपकरण, ऊर्जा, कृषि, खनन और विनिर्माण के सहयोग को बढ़ावा देना चाहिये । आशा है कि दोनों देश संस्कृति, शिक्षा, विज्ञान व तकनीक, युवा, पर्यटन और फूटबॉल आदि क्षेत्रों में अधिक सहयोग करेंगे । चीन अर्जेंटीना के साथ पुलिस, अदालती और अंटार्कटिका मामले में सहयोग करना चाहता है और अर्जेंटीना द्वारा वर्ष 2018 जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन का समर्थन करेगा ।

मैक्री ने वार्ता में एक पट्टी एक मार्ग शिखर मंच की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि अर्जेंटीना चीन के साथ रणनीतिक संबंधों के आगे विकास में काम करेगा । अर्जेंटीना चीन के साथ व्यापार, पूंजीनिवेश, वित्त, कृषि, विज्ञान व तकनीक, बुनियादी उपकरण, पर्यटन, संस्कृति और फूटबॉल आदि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को तैयार है ।

दोनों नेता चीन और अर्जेंटीना के बीच शिक्षा, संस्कृति, कृषि, गुणवत्ता निरीक्षण, खेल, निवेश, ऊर्जा, रेलवे और वित्त आदि के संदर्भ में सिलसिलेवार समझौतों के हस्ताक्षर समारोह में शामिल हुए ।

( हूमिन )

1  2  3  4  5  
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040