Web  hindi.cri.cn
ग्रीस में राहत समझौते के कार्यान्वयन के बाद 50वां धरना दिया गया
2017-05-18 11:00:30 cri

ग्रीस सरकार ने नए चरण का सिकुड़न कदम उठाने की योजना बनाई। इसके विरोध में 17 मई को धरना दिया गया। यह राहत समझौते के कार्यान्वयन के बाद 50वां धरना है।

ग्रीस की संसद योजनानुसार 18 मई को सरकार द्वारा प्रस्तुत नए चरण के सिकुड़न कदम को लेकर मतदान करेगी, ताकि तीसरे दौर के राहत समझौते की कार्यान्वयन स्थिति का आकलन समाप्त करके ऋणदाताओं से अधिक सहायता मिल सके।

ग्रीस के निजी विभागों के श्रमिक संघ और सिविल सेवक संघ ने उसी दिन संयुक्त रूप से धरना दिया। करीब 10 हज़ार लोग एथेंस के केंद्र में इक्ट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में कुछ युवाओं ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर और खुद से बनाए आग के बम फेंकें, वहीं पुलिस ने स्थिति नियंत्रण के लिए आंसू बम छोड़े। दोनों पक्षों के बीच हल्की मुठभेड़ हुई।

(श्याओ थांग)

1  2  3  
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040