Web  hindi.cri.cn
    बांग्लादेशी निवेश बाज़ार में सुधार की ज़रूरत
    2017-05-17 16:44:54 cri

    हाल ही में बांग्लादेश की राजधानी ढाका के स्टॉक एक्सचेंज के आंकडों के अनुसार बांग्लादेश की 333 सूचिबद्ध कंपनियों में से 22 को विदेशी निवेश मिला है, जबकि 67 प्रतिशत बांग्लादेशी कंपनियों को विदेशी निवेश नहीं मिला। बांग्लादेशी मीडिया द डेली इत्तेफ़ाक ने 17 मई को इस बात की रिपोर्ट जारी की।

    बांग्लादेशी निवेश बाज़ार में बहुदेशीय कंपनियों की संख्या काफी कम है। साथ ही अच्छा घरेलू आधार और प्रभावशाली स्थानीय उद्योगों की कमी है। ढाका विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ एबीयू अहमद ने कहा कि वर्तमान में बांग्लादेशी निवेश बाज़ार में सबसे बड़ी समस्या इन कंपनियों की संख्या में कमी है, जो निवेश के स्तर के अनुकूल है। इसीलिये विदेशी निवेशक बांग्लादेश में आकर केवल इन स्तर के अनुकूल होने वाली कंपनियों के साथ सहयोग का तय किया। आशा है कि सरकार उपयोगी कदम उठा सकेगी। घरेलू निवेश बाजार के वातावरण में सुधार करने के साथ-साथ बांग्लादेशी सरकार और अधिक विदेशी निवेशक आकर्षित कर सकेगी।

    बांग्लादेशी विशेषज्ञों ने कहा कि अगर विदेशी निवेशकों की संख्या में वृद्धि होती है, तो बांग्लादेशी निवेश बाज़ार को सकारात्मक प्रभाव मिलेगा। लेकिन बांग्लादेश में विदेशी निवेशकों ने कहा कि वर्तमान में बांग्लादेशी निवेश बाजार की स्थिति अच्छी नहीं है। इस बाजार की स्थिरता और सहनशक्ति बढ़ाने की ज़रूरत है।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040