Web  hindi.cri.cn
    रैनसम वेयर से बचने को भारत सरकार ने अपने मंत्रालयों को आगाह किया
    2017-05-16 16:15:41 cri

    भारत सरकार ने सभी मुख्य और संवेदनशील विभागों के लिये एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि सभी अधिकारी रैनसमवेयर वायरस से अपने उन कम्प्यूटरों में काम करें जो इंटरनेट से जुड़े हुए नहीं हैं। केन्द्र सरकार ने एहतियात के तौर पर गृह, वित्त, रक्षा, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के लिये ये अधिसूचना जारी की है।

    भारत के ऑल इंडिया रेडियो ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा है कि सभी अधिकारियों से अलग कम्प्यूटर पर काम करने को इसलिये कहा गया है जिससे इंटरनेट से जुड़े कम्प्यूटरों में वायरस का हमला न हो सके।

    आपको बता दें कि अभी दो दिनों पहले ही रैनसम वेयर नाम के एक वायरस ने सौ से अधिक देशों के कम्प्यूटरों को अपना निशाना बनाया था और फिरौती के रूप में बिटकॉयन्स मांगे थे।

    आंध्र प्रदेश के पुलिस विभाग के 102 कम्प्यूटर इस वायरस के चलते ठप पड़ गए थे, वहीं तमिलनाडू में निसान रेनों कार कंपनी के कम्प्यूटरों पर भी बुरा असर पड़ा था।

    भारत सरकार के साइबर सुरक्षा विभाग इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने आरबीआई, नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, नैशनल इंफॉर्मेशन सेंटर और दूसरे संस्थानों को इस वायरस से बचने के लिये सूचना भेजी है।

    आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को रैनसमवेयर वायरस की वजह से सौ देशों में रूस और स्पेन पर सबसे बुरा असर पड़ा था।

    (पंकज श्रीवास्तव)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040