Web  hindi.cri.cn
    संघर्ष में महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देना चाहिए : चीनी प्रतिनिधि
    2017-05-16 09:08:47 cri

    संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी उप प्रतिनिधि वू हाई थाओ ने 15 मई को कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संघर्ष में यौन हिंसा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और ठोस कदम उठाकर महिलाओं आदि कमजोर वर्ग की सुरक्षा को बढ़ावा देना चाहिए।

    वू हाई थाओ ने कहा कि हमें शांतिपूर्ण तरीकों से सशस्त्र संघर्ष का हल करके जड़ से संघर्ष में यौन हिंसा का उन्मूलन करना चाहिए। शांतिपूर्ण प्रक्रिया को बढ़ावा देने के दौरान महिलाओं के भागीदारी और निर्णय लेने के अधिकार को सुनिश्चित करना चाहिए।

    वू हाई थाओ ने कहा कि सीधे शामिल देश संघर्ष में यौन हिंसा का मुकाबला करने और अपने देश की महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा करने के लिए प्राथमिक जिम्मेदार हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सीधे शामिल देशों की संप्रभुता व इच्छा का आदर करके उनको रचनात्मक मदद देनी चाहिए, ताकि उनके सुरक्षा, अर्थव्यवस्था आदि क्षेत्रों में क्षमता को मजबूत की जाए और महिलाओं, शांति व सुरक्षा संबंधित सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का कार्यान्वयन ज्यादा अच्छी तरह किया जाए।

    (नीलम)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040