Web  hindi.cri.cn
    अप्रैल में चीन के सीपीआई में 1.2 फ़ीसदी का इजाफ़ा
    2017-05-10 15:47:00 cri

    चीनी साख्यिकी ब्यूरो ने 10 मई को रिपोर्ट जारी कर कहा कि मार्च की तुलना में अप्रैल में चीन के सीपीआई में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है, जो 2016 की इसी अवधि की तुलना में 1.2 प्रतिशत अधिक रही।

    आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल माह में सीपीआई के गठित 8 माल व सेवा के दाम में 7 प्रतिशत की वृद्धि आयी, जबकि 1 प्रतिशत की कटौती थी। चिकित्सा व स्वास्थ्य संबंधी वस्तुओं की कीमतों में 5.7 प्रतिशत, शिक्षा, संस्कृति व मनोरंजन के दामों में 2.6 प्रतिशत, आवास की कीमतों में 2.4 प्रतिशत, यातायात, कपड़ों, जीवन वस्तुओं और सेवा के दामों में भी बढ़ोतरी हुई, जबकि व्यंजनों, ताज़ी सब्जियों और मांग के दामों में कटौती आयी थी।

    साथ ही अप्रैल माह में चीन में पीपीआई 2016 की इसी अवधि की तुलना में 6.4 प्रतिशत अधिक रही। पिछले महीने की तुलना में वृद्धि दर में 1.2 प्रतिशत कम हुई थी।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040