Web  hindi.cri.cn
    नेपाली स्थानीय चुनाव में महिला उम्मीदवारों का अनुपात लगभग 40 प्रतिशत पहुंचा
    2017-05-09 14:33:18 cri

    नेपाल में 14 मई को स्थानीय चुनाव आयोजित होगा। कुल 49337 नेपाली उम्मीदवार इस बार के चुनाव में भाग लेंगे, इनमें से 19332 महिला उम्मीदवार भी हैं। सभी उम्मीदवारों में महिला उम्मीदवारों का अनुपात 39.18 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। नेपाली चुनाव आयोग ने यह बात कही।

    1723 पुरूष उम्मीदवार और 157 महिला उम्मीदवार नेपाल के 383 शहरों और क्षेत्रों के प्रमुख के पदों का चुनाव करेंगे। साथ ही संबंधित नीतियों के अनुसार नेपाली ग्रामीण क्षेत्रों के उप प्रमुख के पदों का चुनाव करने वाली महिला उम्मीदवारों की संख्या और से अधिक होगी। ग्रामीण क्षेत्रों के उप प्रमुख के पदों के सभी उम्मीदवारों में 1127 महिला उम्मीदवारों का अनुपात 81.43 प्रतिशत पहुंचा।

    विभिन्न बातों के कारण नेपाल में महिलाओं की सामाजिक स्थिति अच्छी नहीं है। लेकिन वर्तमान नेपाली राष्ट्रपति, संसद की अध्यक्ष और पूर्व मुख्य न्यायाधीश महिला ही हैं। विश्लेषकों के मुताबिक इस बार के स्थानीय चुनाव से नेपाली महिला राजनीतिक कार्यों में भाग लेने का नया अवसर प्राप्त कर सकेंगी।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040