Web  hindi.cri.cn
    ग्वादर पोर्ट में चीन-पाकिस्तान चिकित्सा बचाव केंद्र का उद्घाटन
    2017-05-08 19:05:59 cri

    चीन-पाकिस्तान चिकित्सा बचाव केंद्र का उद्घाटन 7 मई को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के दक्षिणतम क्षेत्र ग्वादर पोर्ट में आयोजित हुआ। चीन की रेड क्रॉस सोसायटी ने इस केंद्र की सहायता और स्थापना की।

    चीनी राष्ट्रीय पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के उप प्रमुख व चीनी रेड क्रॉस सोसायटी के प्रमुख झेन जू, पाकिस्तान में स्थित चीनी राजदूत सुन वेईतोंग, पाक पोर्ट और जहाजरानी मंत्री मीर हासिल खान और पाक रेड क्रिसेंट के अध्यक्ष सईद इलाही ने इस केंद्र के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

    ग्वादर पोर्ट में चीन-पाकिस्तान चिकित्सा बचाव केंद्र के निर्माण के लिये 1 करोड़ युआन खर्च किए गए हैं। भविष्य में इस केंद्र में पाक चिकित्सा कर्मियों के साथ स्थानीय नागरिकों और पाकिस्तान स्थित चीनी कर्मचारियों को चिकित्सा सेवा देने के लिये चीन की रेड क्रॉस सोसायटी मेडिकल टीम भेजेगा।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040