Web  hindi.cri.cn
    ब्रिटेन के क्षेत्रीय चुनाव में कन्सर्वटिव पार्टी की जीत
    2017-05-07 16:57:47 cri

    ब्रिटेन के क्षेत्रीय चुनावों के ताज़ा परिणाम से यह जाहिर हुआ है कि प्रधानमंत्री थेरेसा मई के नेतृत्व वाली सत्तारुढ़ पार्टी कन्सर्वटिव पार्टी ने विरोधी पार्टी लेबर पार्टी और तीसरी बड़ी पार्टी इंडिपेंडेंस पार्टी को हराकर जीत हासिल की। यह 40 वर्षों में कन्सर्वटिव पार्टी द्वारा प्राप्त सब से बड़ी जीत है। जिससे इस पार्टी की सीटें पिछली बार से 500 से अधिक बढ़ चुकी हैं।

    इस बार के ब्रिटिश क्षेत्रीय चुनाव में इंग्लैंड, सू जेलान व वेल्स की कुल 88 क्षेत्रीय सरकारों की 4851 सीटें शामिल हुई हैं। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री थेरेसा मई के नेतृत्व वाली कन्सर्वटिव पार्टी ने 1899 सीटें प्राप्त कीं, जो पिछली बार से 563 अधिक हैं। पर विरोधी पार्टी लेबर पार्टी ने केवल 1152 सीटें हासिल कीं, जो पिछली बार की अपेक्षा 382 कम हैं।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040